"एक कदम लक्ष्य की ओर"

"An Institution is stand for Humanism, Tolerance and Reason"

’सिद्धान्तों से समझौता नहीं’ तथा ’’नियम से ही नियन्त्रण है’’ यही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य रहा है। इसी संकल्पना को साकार करते हुए ही महाविद्यालय की प्राचार्या के रुप मंे मेरी जीवन यात्रा मंे एक नवीन आयाम जुड़ा है। बदलते परिवेश मंे शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिससे सामाजिक मान्यताआंे का सम्मान तथा चारित्रिक व नैतिक मूल्यांे की स्थापना करके संवेदनशीलता व अनुशासन से छात्राआंे का सर्वांगीण विकास सम्भव है।

श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस मंे बालिकाआंे के लिए उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थानांे मंे से एक है। पिछली अर्घशताब्दी की लम्बी समयावधि से समाज की महिला वर्ग के सशक्तिकरण के पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति मंे पूर्ण मनोयोग से रत श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या महाविद्यालयांे के अग्रगण्य है।

संरक्षक व प्रेरक की भूमिका निभाते हुए संस्थान के हित धारक छात्राआंे को आत्मनिर्भर बनाने और समाज के प्रति उनके कत्र्तव्यांे के बारे मंे जागरुकता पैदा करने के लिए प्रति बद्ध है। ईश्वर के वरद हस्त की छाया मंे महाविद्यालय उत्कर्ष को प्राप्त करे। इसी आकांक्षा से शुभकामनाआंे सहितः-

प्रो0 सुषमा यादव

प्राचार्या

श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस।