"श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस।"

"संक्षिप्त इतिहास"

श्री रामेश्वरदास अग्रवाल गल्र्स इण्टर काॅलेज समिति, हाथरस द्वारा इण्टरमीडिएट स्तर तक लगभग 25 वर्ष तक छात्राआंे के लिए सफल शिक्षा व्यवस्था का संचालन करते रहने के पश्चात यह अनुभव किया गया कि छात्राआंे की उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिये एक पृथक कन्या महाविद्यालय की स्थापना परम आवश्यक है। सभी छात्राआंे को भारी हानि उठानी पड़ती है, जो सह-शिक्षा के आज के अत्यधिक गिरते हुए वातावरण के कारण सह-शिक्षा हेतु स्थापित महाविद्यालयांे से दूर रहती हैं और इसी कारण उनके जिम्मेदार अभिभावक भी भारी चिन्ता से घिरे रहते है। अतः इस महाविद्यालय की स्थापना के पुनीत कार्य की पूर्ति हेतु श्री गोपाल प्रसाद गर्ग, रवि एम.ए.एल.एल.बी. के संयोजकत्व मंे एक उप-समिति का गठन किया गया जिसमंे श्री रामचन्द्र अग्रवाल गल्र्स इण्टर काॅलेज की प्रबन्ध समिति के सदस्यांे के साथ-साथ सक्रिय सदस्य के रुप मंे श्री जगदीश कुमार मित्तल बी.ए., श्री सत्यनारायण अग्रवाल एम.ए. एल.एल.बी., श्री राममूर्ती चूना वाले, श्री रमेश चन्द मित्तल, श्री रामप्रसाद चूना वाले एवं श्री ब्रजमोहन मनोनित हुए। इस उद्देश्य की पूर्ती के लिये दानवीर सज्जनों का महान सहयोग उपलब्ध हुआ। श्री जगदीश कुमार मित्तल ने प्रथम सचिव का कार्यभार संभाला और स्थापना को गति प्रदान की।

श्री रामप्रसाद जी चूना वालांे ने प्रमुख दानदाता का भार उठाना स्वीकार करके इस महान कार्य को सुलभ बनाने मंे सराहनीय योगदान दिया। इस कन्या महाविद्यालय की स्थापना हेतु इण्टर काॅलेज समिति ने नवीपुर मार्ग पर स्थित भूमि एवं भवन दिये जाने का निश्चय पहले से ही किया हुआ था।

इण्टर काॅलेज की समिति के निर्णयानुसार इस महाविद्यालय का नामकरण श्री रामप्रसाद चूना वालांे के स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति मंे किया गया और इस प्रकार महाविद्यालय की एक समिति गठन करने के पश्चात इसे सोसाइटी एक्त के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया। अनेक महानुभावांे ने बड़ी धनराशि दानस्वरुप देकर इस महाविद्यालय की स्थापना का स्वप्न साकार करने मंे अपना प्रशंसनीय सहयोग प्रदान किया।

इस प्रकार माह जुलाई-अगस्त सन् 1973 मंे राज्य सरकार से स्वीकृति एवं आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त करने के पश्चात इस महाविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर तक कन्याआंे को शिक्षा प्रदान किये जाने का शुभ कार्य प्रारम्भ किया गया तथा वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बी.काॅम, स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गृहविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र विषयांे मंे सम्बद्धता प्राप्त है।

इस समय सक्षम एंव लगनशील तथा अनुभवी प्रबन्ध-समिति द्रुत गति से महाविद्यालय को प्रगति की ओर ले जाने में प्रयासरत है।

इस महाविद्यालय का यह विनम्र एवं सतत् प्रयास रहेगा कि छात्रायंे कर्मनिष्ट, सच्चरित्र सम्पन्न एवं अनुशासन प्रिय बनकर इस महाविद्यालय की ख्याति को बढ़ाती रहें और देश तथा समाज हित मंे अपना उत्तरदायित्व सफलता पूर्वक निभाती रहें।

श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय